चर्चा में क्यों ?
- केंद्रीय वित्त एवं कार्य वेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा 2018-19 पेश की
- वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के आर्थिक प्रभाग ने यह सर्वेक्षण तैयार किया है
- इसकी थीम - " Shifting Gears "
- या कुल 2 खंडों में पेश किया गया है ' ब्लू स्काई थिंकिंग ' अप्रोच पर आधारित इस साल का यह आर्थिक सर्वेक्षण है
- ' ब्लू स्काई थिंकिंग ' का मतलब है - बिना किसी सीमा के नवाचारी विचारों को जन्म देना
- 2018-19 में दुनिया तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है भारत
- बीते 5 सालों के दौरान 2014-15 के बाद भारत की वास्तविक जीडीपी दर ऊंची बनी रही है
- इस दौरान औसत विकास दर को 7.5% आंका गया
- जीडीपी ग्रोथ की बात कर तो
2018 से 19 में 6.8% (अनंतिम अनुमान)
2019 से 20 में 7.0% (प्रोजेक्टेड ग्रोथ)
- चालू खाता घाटा (Current Account Deficit - CAD)
अप्रैल से दिसंबर 2018 में GDP का 2.6% था
- विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves)
2018-19 में 412.9 billion-dollar विदेशी मुद्रा भंडार था
- 2017-18 में FDI Inflow में 14.2% बढ़ोतरी हुई है
- राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) में देखे
2018-19 के लिए यह अकड़ा GDP 3.4% है।
- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति - औसत का 3.4%
- थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति - औसत का 4.3% है
- प्राथमिक क्षेत्रक (कृषि और खाद्य प्रबंधन) की बात करें -
2017-18 में GVA 5.0%
2018-19 में GVA( ( अनंतिम अनुमान ) 2.9% है
- द्वितीयक क्षेत्रक (उद्योग एवं अवसंरचना ) की बात करें तो -
2018-19 में GVA 6.9% ( अनंतिम अनुमान )
- तृतीयक क्षेत्रक ( सेवा क्षेत्र )
2017-18 में GVA 8.1%
2018-19 में GVA 7.5% ( अनंतिम अनुमान )
प्रमुख तथ्य
- आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने निम्नलिखित के नाम बदलने के सुझाव दिए हैं-
- 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से 'BADLAV' यानी 'बेटी आपकी धनलक्ष्मी और विजय लक्ष्मी'
- 'स्वच्छ भारत' से 'सुंदर भारत'
- एलपीजी सब्सिडी के लिए 'गिव इट अप' से 'थिंक अबाउट द सब्सिडी'
- 'कल वंचना' से 'कल अनुपालन' नाम करने का सुझाव है।
- अनुसूचित बैंकों का ग्रॉस NPA 11.5% से घटाकर 10. 1% हो गया है
- NBFCs का प्रदर्शन खराब रहा ; इनका ग्रॉस NPA मार्च 2018 के 6.1% के बरक्स दिसंबर 2018 में बढ़कर 6.5% हो गया है
- डाटा का इस्तेमाल है जनता के लिए करने के लिए सरकार द्वारा डाटा सेट्स को मर्ज करने का सुझाव दिया गया है
- भारत का एसडीजी सूचकांक अंक देखें-
केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 57 से 68 के बीच
- राज्यों में 69 अंकों के साथ केवल और हिमाचल प्रदेश आगे हैं
- केंद्र शासित प्रदेश में 68 अंकों के साथ चंडीगढ़ और 65 अंकों के साथ पुदुंचेरी सबसे आगे हैं
- 21वीं सदी के लिए जनकल्याण के प्रावधान की योजना है
- 2021 तक रिप्लेसमेंट रेट से नेशनल टोटल फर्टिलिटी रेट कम हो जाएगी
- मौजूदा समय में भारत की टोटल फर्टिलिटी रेट 2.3 है
- कामकाजी आयु वर्ग की आबादी का 2021 से 2031 में 9.7 मिलियन प्रति वर्ष और 2031 से 2041 के दौरान 4.2 मिलियन प्रतिवर्ष की दर से बढ़ने का अनुमान है
- अगली दो दशकों में प्रारंभिक स्कूल में जाने वाले 5 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों में भारी मात्रा में गिरावट आएगी
- न्यायालयों में पढ़ें लंबित मामलों में कमी लाना है मत्स्य न्याय को समाप्त करना सरकार का विजन है
- एमएसएमई को बंधक मुक्त करना और उन्हें समर्थ बनाना
- किफायती विश्वसनीय और सतत ऊर्जा के माध्यम से समावेशी वृद्धि को सक्षम बनाना
- कल्याणकारी योजनाओं खासकर मनरेगा के लिए प्रौद्योगिकी के कारगर इस्तेमाल को बढ़ाना
- समावेशी वृद्धि के लिए भारत में न्यूनतम वेतन प्रणाली का पुनर्निर्धारण करुणा सरकार के अन्य प्रमुख विज़नस है।


















