Sunday, June 17, 2018

76 कुत्तों की निगरानी में रहता है मिथुन चक्रवर्ती का घर, दिनभर AC रूम में रहते और रात को करते ये काम

76 कुत्तों की निगरानी में रहता है मिथुन चक्रवर्ती का घर, दिनभर AC रूम में रहते और रात को करते ये काम

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे रईस सितारों में से एक हैं । फिलहाल वो लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं । उनकी आखिरी फिल्म 'हवाईजादा' थी जो साल 2015 में रिलीज हुई थी । फिल्में ना करने के बावजूद मिथुन दा का सालाना टर्नओवर करीब 240 करोड़ रुपए है ।मिथुन दा को जानवरों से बहुत प्यारहै। मिथुन ने कुत्तों की देखभाल करने वालीसंस्था केनल क्लब ऑफ इंडिया को भी ज्वॉयन किया है । कुत्तों के अलावा मिथुन के घर में कई सारी यूनिक चिडि़यों का कलेक्शन है ।
इन जानवरों को एसी रूम में रखा जाता है । यहां उनके खेलने के लिए कई सारे गेम्स होते हैं । मिथुन की इन चार पैर वाली फौज को दिन में बांधकर रखा जाता है और रात में खोल दिया जाता है । 
मिथुन का घर मुंबई के सबसे सुरक्षित घरों में से एक माना जाता है । मुंबई के अलावा मिथुन के ऊटी वाले घर में करीब 76 कुत्तों का डेरा है । 

No comments:

भूटान के नए क्षेत्र पर चीन का दावा

                 चर्चा में क्यों ? एक बार फिर भूटान और चीन के बीच सीमा विवाद सुर्खियों में है। चीन ने भूटान के पूर्वी भारत पर ...