Saturday, June 30, 2018

चन्द्र ग्रहण से शुरू होगा श्रावण माह , लोगो को रहना होगा सावधान हो सकती है कोई दुर्घटना


श्रावण माह की शुरुवात चन्द्र ग्रहण से होगा, सैकड़ो वर्षो के बाद पड़ रहा यह योग, भारत में होगा अधिक प्रभाव



अयोध्या : ग्रहण नक्षत्र से शुरू होगा श्रावण माह का प्रारंभ काफी प्रभावित होगा प्राकृतिक परिस्थिति, सभी लोगो को रहना होगा सावधान राशियों पर भी पड़ रहा बुरा प्रभाव , यह संभावनाए ज्योतिष व नक्षत्र की गणना बता रही है श्रावण कृष्ण पक्ष की शुरुवात 28 जुलाई दिन शनिवार से चन्द्र ग्रहण के मध्य से होगा, इस दिन और नक्षत्र के आपसी मेल के कारण श्रावण माह पर बुरा प्रभाव डाल रहा है वहीं ज्योतिष के मुतावित श्रावण का प्रथम पक्ष काफी विनाशकारी देखा जा रहा है.
चन्द्र ग्रहण के साथ श्रावण माह होगा प्रारंभ

श्रावण के प्रारंभ में ही ग्रहण होना अशुभ माना जाता है जिसके लिए अब लोगो को एक माह में सावधान होना पडेगा.अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण शर्मा ने ज्योतिष गणना के मुताबित बताया कि इस वर्ष श्रावण माह में परिस्थिति अनुकूल नहीं है , जिसके कारण प्राकृतिक वातावरण को काफी प्रभावित कर रहा है इस वर्ष श्रावण कृष्ण पक्ष का प्रारंभ चन्द्र ग्रहण मुहूर्त से हो रहा है, इस वर्ष 27 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा रात्रि 11.54 से प्रारंभ होगा और श्रावण कृष्ण पक्ष में 3.49 तक रहेगा तथा प्रथम पक्ष में तीन शनिवार तथा श्रावण अमवस्या भी शनिवार रात्रि से प्रारंभ होगा. यह योग सैकड़ो वर्षो के बाद पड़ रहा है
इस वर्ष इस माह में रहना होगा सावधान
पंडित प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पड़ रहे श्रावण माह में लोग को सावधान रहना होगा जिससे किसी भी परिस्थिति होने पर कोई बुरा असर न पड़े तथा इस माह में प्राकृतिक रूप में कहीं अपार वर्षा तो कही सुखा पड़ने की भी स्थिति है तथा कई दुर्घटनाओ का भी योग ज्योतिष की गणना में देखी जा रही है इसके साथ मनुष्यों के राशियों पर ग्रहण का असर रहेगा, बताया कि यह ग्रहण भारत में अधिक प्रभाव होगा तथा पंडित प्रवीन शर्मा ने लोगो को किसी विशेष परिस्थिति के कारण ही यात्रा करने की सलाह भी दी

No comments:

भूटान के नए क्षेत्र पर चीन का दावा

                 चर्चा में क्यों ? एक बार फिर भूटान और चीन के बीच सीमा विवाद सुर्खियों में है। चीन ने भूटान के पूर्वी भारत पर ...