Wednesday, June 20, 2018

लखनऊ : चारबाग के एसएसजे और विराट होटल में लगी भीषण आग, छह जिंदा जले, तीन गंभीर

लखनऊ : चारबाग के एसएसजे और विराट होटल में लगी भीषण आग, छह जिंदा जले, तीन गंभीर
लखनऊ के चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ने बगल में स्थित विराट होटल को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। रेस्क्यू टीम ने करीब छह घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास एसएसजे इंटरनेशनल होटल है। बताते हैं कि होटल के बेसमेंट में स्थित किचन में सुबह नाश्ते की तैयारियां चल रही थीं। 5:30 बजे के करीब अचानक आग लग गई और किचन से सटे बार को भी चपेट में ले लिया। अल्कोहल के कारण आग तेजी से फैली। उस समय होटल में ठहरे ज्यादातर टूरिस्ट सो रहे थे। लपटें उठती देख होटल कर्मी और बाहर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। पर्यटक और होटल कर्मचारी भागे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में स्थित विराट होटल भी इसकी चपेट में आ गया। लपटें तेज होने के चलते कई लोग होटल से नहीं निकल पाए।

No comments:

भूटान के नए क्षेत्र पर चीन का दावा

                 चर्चा में क्यों ? एक बार फिर भूटान और चीन के बीच सीमा विवाद सुर्खियों में है। चीन ने भूटान के पूर्वी भारत पर ...