Sunday, June 17, 2018

नगर निगम अयोध्या अब मोबाईल के माध्यम से नगर की व्यवस्थाओ पर नजर रखेगी

नगर निगम अयोध्या अब मोबाईल के माध्यम से नगर की व्यवस्थाओ पर नजर रखेगी

राम नगरी अयोध्या में स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम ने क्षेत्रो की समस्या के समाधान के लिए शुरू किया सहायता नंबर

अयोध्या : नगर निगम अयोध्या अब मोबाईल के माध्यम से नगर की व्यवस्थाओ पर नजर रखेगी .किसी भी क्षेत्रवासी को कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसके लिए नगर निगम में एक नंबर व व्हाट्सअप के जरिये नगर में प्रकाश , सफाई व अन्य समस्याओ का समाधान किया जाएगा यह नई पहल नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए किया गया है इसलिए यह अयोध्या मेयर व नगरायुक्त के देख रेख में होगी तथा किसी भी समस्या का समाधान सम्बंधित कार्यवाही तुरन्त होगी.

अयोध्या को सुन्दर बनाने की नगर निगम की नई पहल
भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में देश-विदेश के पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं इसलिए यह नगरी को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर के सफाई व बिजली की समस्याओ का समाधान करना जरुरी है जिसके लिए यह योजना बनाई गई है इस योजना के मध्यम से शहर के किसी भी स्थान पर गन्दगी व लाइटिंग की व्यवस्था में दिक्कत हो रही अहि यह काफी दिनों से ख़राब है क्षेत्रो में अंधेरा रहता है गलियों ने सफी नहीं हो रही है कूड़े का अम्बार लगा हुआ है तो क्षेत्र के लोग मोबाईल नंबर व व्हाट्सअप से अधिकारियो तक सुचना पहुचाया जा सकता है जिससे उस समस्या का समाधान जल्द हो जाये.

शहर के नागरिको तक पहुचाया जा रहा नगर निगम का सहायता नंबर

अयोध्या में स्वच्छता और सुंदरता के लिए नगर में कूड़ा उठाए जाने वाली गाड़ी वाहन व अन्य वाहन के माध्यम से नगर के वाशियों को यह सहायता नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा घरों मंदिरों मे रहने वाले नागरिकों तक सूचना प्रसारित की जा रही है कि घर में मंदिर में होने वाले कूड़ा इत्यादि को एक निश्चित स्थान पर रखें जिससे सूचना मिलने पर उसे आसानी से साफ किया जा सके तथा नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के भंडारे की सफाई व्यवस्था के लिए भी उचित प्रबंध किये जा रहे है
अयोध्या को स्वच्छ सुन्दर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता
नगर निगम अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या को स्वच्छ सुन्दर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है तथा अयोध्या फैजाबाद मिलाकर पहली बार नगर निगम बना है दोनों जुडवा शहरो में सफाई के साथ सभी सडक, गलियों को पूरी तरह लाइटो से सजाने का कार्य किया जा रहा है यह व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए स्थानीय नागरिको का भी सहयोग अत्यंत आवश्यक है इसलिए नगर में कही भी कूड़े का ढेर हो या पोल के लाइट बंद हो इसके लिए नगर निगम के सहयता नंबर के माध्यम से नगर में होने वाली अव्यवस्था को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी |


No comments:

भूटान के नए क्षेत्र पर चीन का दावा

                 चर्चा में क्यों ? एक बार फिर भूटान और चीन के बीच सीमा विवाद सुर्खियों में है। चीन ने भूटान के पूर्वी भारत पर ...